Loading...
अभी-अभी:

फ्लाई-ऐश के उपयोग पर केन्द्रित तीन दिनी संगोष्ठी 13 फरवरी से, पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा होंगे मुख्य अतिथि

image

Feb 12, 2020

थर्मल पावर प्लांट्स में कोयले के जलने से प्राप्त सह उत्पाद (फ्लाई ऐश) के उपयोग पर केन्द्रित तीन दिवसीय संगोष्ठी 13 से 15 फरवरी तक आयोजित की जायेगी। लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा 13 फरवरी को संगोष्ठी के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव करेंगे।

होशंगाबाद रोड स्थित एएमपीआरआई (एडवांस्ड मटेरियल्स एण्ड प्रोसेसेस रिसर्च इंस्टीट्यूट) के ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाली इस संगोष्ठी में फ्लाई ऐश के उपयोग पर गहन विचार-विमर्श किया जायेगा। खासतौर पर सीमेंट, ईंट, सड़क निर्माण, बाँधों, फ्लाई ओवर्स, बंजर भूमि के सुधार, खानों के भराव और आवासीय एवं औद्योगिक भवनों के निर्माण में इस्तेमाल की संभावनाओं तथा उसके क्रियान्वयन पर चर्चा की जायेगी।संगोष्ठी के समापन सत्र के मुख्य अतिथि खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल रहेंगे।