Loading...
अभी-अभी:

27 दिसंबर से शुरू होगा ग्वालियर व्यापार मेला, ​ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे मेले का शुभारंभ

image

Dec 25, 2019

विनोद शर्मा : ग्वालियर का सुप्रसिद्ध व्यापार मेला का शुभारंभ 27 दिसंबर को होने जा रहा है। व्यापार मेले का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया करने वाले हैं लेकिन व्यापार मेला उद्घाटन के लिए सिर्फ दो-तीन रोज ही बाकी हैं लेकिन इसी बीच मेले की तैयारियों को लेकर ऐसा नहीं लग रहा है कि 2 दिन बाद मेले का उद्घाटन होने जा रहा है।

27 दिसंबर को मेले की शुरुआत
गौरतलब है कि ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के अल्टीमेटम के बाद कारोबारियों ने अब अपनी दुकानों की तैयारी में तेजी जरूर लाई है लेकिन 27 दिसंबर को मेले की शुरुआत होनी है जिसके लिए अभी सिर्फ झूला सेक्टर ही तैयार हो पाया है। जबकि बाकी सेक्टरों में अभी दुकानें पूरी तरह से तैयार नहीं हुई है। इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, लगेज, फर्नीचर और फूड सेक्टर संभवत जनवरी के पहले सप्ताह में ही तैयार हो सकेंगा। मेले का शुभारंभ आधी अधूरी तैयारियों के बीच हो पाएगा वही मेला प्राधिकरण के पदाधिकारियों का मानना है कि वह 27 दिसंबर को मेले का शुभारंभ करवा देंगे इसके लिए अतिथि भी तय हो गए हैं।

दुकानदारों पर सख्ती बरतना शुरू
हालांकि ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण द्वारा उद्घाटन की तारीख 27 दिसंबर घोषित किए जाने के बाद से मेला प्राधिकरण ने दुकानदारों पर सख्ती बरतना शुरू कर दी है और उन्हें हिदायत दी जा रही है कि जो लोग समय पर दुकान नहीं लगाएंगे उन पर सख्त ऐक्शन लिया जाएगा लेकिन इस बार व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर में आरटीओ टैक्स में 50% की छूट के कारण जो व्यापारियों में उत्साह है। दुकानों के आवंटन में भी करीब 400 दुकानों का इजाफा किया गया है लेकिन उद्घाटन समय पर हो सकेगा। इसको लेकर तो कोई संशय नहीं है लेकिन आधी अधूरी तैयारियों के बीच जैसा कि हर साल होता है उसी तरह का माहौल बने रहने की उम्मीद जताई जा रही है।