Loading...
अभी-अभी:

इंदौर में धूमधाम से मनाया गया प्रभु यीशु का जन्मोत्सव, लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर दी क्रिसमस पर्व की बधाई

image

Dec 25, 2019

विकास सिंह सोलंकी : प्रभु यीशु का जन्म उत्सव किसमस आज धूमधाम से मनाया जा रहा है, इससे पहले सोमवार रात बारह बजे यीशु का जन्म होते ही चर्च में विशेष प्रार्थनायें की गई और एक दूसरे को केक खिलाकर लोगों ने क्रिसमस पर्व की बधाई दी। क्रिसमस महापर्व की यहाँ धूम नए साल तक यूही चलती रहेगी। 

कैथोलिक समुदाय द्वारा प्रभु यीशु का जन्म पर्व हमेशा रात बारह बजे मनाया जाता है। कैथोलिक समुदाय के चर्च संत टेरेसा चर्च, होली फेमिली चर्च, सेंट अर्नोल्ड चर्च, पलोटी चर्च सहित रेड चर्च में रात को यीशु के जन्म की खुशियां मनाई गई। यहां बड़ी तादात में पहुंचे ईसाई और अन्य समुदाय के लोगों ने पहले विशेष प्रार्थना में भाग लिया। इस मौके पर सभी के गले लगकर व मैरी क्रिसमस कहकर एक दूसरे को बधाई दी। आकर्षक विद्युत सज्जा से रोशन चर्च में प्रभु यीशु के जन्मस्थल की झांकी बनाई गई थी। इस झांकी को चर्च में आए सभी वर्गों के लोगों ने निहारा वहीं मोमबत्तियां जलाकर यीशु के समक्ष प्रार्थना भी की। क्रिसमस पर्व की धूम अब अगले एक सप्ताह तक यानी नववर्ष तक ऐसे ही चलती रहेगी।