Loading...
अभी-अभी:

सिंधिया के इस्तीफे के बाद शुरू हुआ "विधायक बचाओ अभियान"

image

Mar 11, 2020

देश का एक बड़ा तबका जब होली पर्व का जश्न मना रहा था, तब मध्य प्रदेश में सियासी पटाखे फूट रहे थे। सिंधिया परिवार के उत्तराधिकारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी की सदस्य्ता से इस्तीफा दे दिया और उनके साथ ही 22 कांग्रेस विधायकों ने अपना पद त्याग दिया है, जिसके बाद मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है। इस बीच ज्योतिरादित्य आज दोपहर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं।

बैठकों का सिलसिला जारी
दिल्ली से लेकर भोपाल तक बैठकों का सिलसिला जारी है और अब हर किसी की निगाह इसपर है कि, क्या कमलनाथ अपनी सरकार बचाने में कामयाब हो पाएंगे। कभी राहुल गांधी के बेहद करीबी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने होली के अवसर पर पार्टी से इस्तीफा देकर हर किसी को हैरान कर दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे में पिछले एक वर्ष के हालातों का उल्लेख किया और उसे ही मुख्य कारण बताया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की है।
 
मोदी सरकार की कैबिनेट में मिल सकती है जगह
इससे पहले खबर थी कि सिंधिया मंगलवार शाम को ही भाजपा में शामिल हो जाएंगे, किन्तु ये बुधवार तक के लिए टल गया। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ज्योतिरादित्य सिंधिया को उच्च सदन में भेज सकती है, इसके अलावा उन्हें मोदी सरकार के कैबिनेट में भी जगह मिल सकती है।