Loading...
अभी-अभी:

साइंस महाविद्यालय में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने की तालाबंदी, कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी

image

Dec 28, 2019

विनोद शर्मा : ग्वालियर के साइंस महाविद्यालय में एनएसयूआई छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ महाविद्यालय के छात्रों ने कॉलेज के  मुख्य द्वार की तालाबंदी करते हुए प्रर्दशन किया। इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। छात्रों का कहना था कि महाविद्यालय के प्राचार्य को कई बार अवगत कराने के बावजूद भी शहर के बाहर से आने वाले छात्रों को अभी तक एमएसटी के फॉर्म  उपलब्ध नहीं कराए गए हैं जिससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

इतना ही नहीं शासन द्वारा महाविद्यालय में एक जिम्नेशियम हॉल का निर्माण किया है जो कि छात्रों की खेलकूद के लिए हैं उसमें जिला स्तरीय प्रोग्राम होते हैं लेकिन उसमें छात्रों के साथ साथ अन्य लोग भी खेलते हैं। उसमें हाई पॉवर वाली लाइट लगी हुई है जिसका बिल हर माह लगभग एक लाख रुपए आता है जिसका भुगतान कॉलेज द्वारा किया जाता है जिसका छात्रों ने विरोध किया हैं। इसके अलावा छात्रों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज में बाहरी तत्व आकर खडे हो जाते हैं जो नशा करते हैं लेकिन उनपर कोई लगाम नहीं लगाई जा सकी है। छात्रों ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगो का सात दिन के अंदर निराकरण नहीं हुआ तो आने वाले दिनो में वह उग्र आंदोलन करेंगे।