Loading...
अभी-अभी:

पीएम मोदी ने संविधान का उल्लंघन किया है : ओवैसी

image

Dec 28, 2019

नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA), नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) और राष्‍ट्रीय जनसंख्‍या रजिस्‍टर (NPR) को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी का सरकार पर हमला लगातार जारी है। ओवैसी ने तेलंगाना के निजामाबाद में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है।

शाह देश को कर रहे गुमराह
ओवैसी ने कहा है कि CAA और NRC के नाम पर गृहमंत्री अमित शाह देश को गुमराह कर रहे हैं। अमित शाह कह रहे हैं कि नागरिकता कानून, एनआरसी और एनपीआर का कोई कनेक्शन नहीं है लेकिन यह झूठ बोल रहे हैं। NPR नागरिकता को वेरिफाई करेगा और बाद में यही NRC हो जाएगा। ओवैसी ने कहा कि जनसँख्या रजिस्टर ही एनआरसी की दिशा में पहला कदम है।

पीएम मोदी ने किया संविधान का उल्लंघन
नागरिकता संशोधन अधिनियम पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी ने संविधान का उल्लंघन किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस देश को धर्म के रंग में रंगना चाहती है। AIMIM अध्यक्ष ओवैसी ने कहा है कि एनपीआर और एनआरसी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह संवाद का संकट नहीं है, यह संविधान बचाने का संकट है। उन्होंने कहा कि यह विरोध लोकतंत्र को बचाने के लिए किया जा रहा है।