Loading...
अभी-अभी:

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर ग्वालियर वासियों ने ली शपथ, अब नहीं करेंगे प्लास्टिक का उपयोग

image

Oct 2, 2019

विनोद शर्मा : पूरे देश की तरह ग्वालियर में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  की 150वीं जयंती और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान जहां महाराज बाडे पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ ली गई तो वहीं फूलबाग इलाके में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर विभिन्न राजनैतिक दल समाजसेवी और आम लोगों ने पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया।

इसके साथ ही पड़ाव चौराहे पर स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। कांग्रेस द्वारा सुबह के समय कांग्रेस कार्यालय से एक प्रभात फेरी निकाली गई जो फूलबाग पर आकर समाप्त हुई तो वहीं  बीजेपी ने भी निकाली। इस दौरान सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि हर किसी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दिखाए मार्ग पर चलाना चाहिए सत्य और अहिंसा का हमेशा पालन करना चाहिए।