Loading...
अभी-अभी:

रानी कमलापति से शुरू होगी तीर्थों की आध्यात्मिक यात्रा – पुरी, काशी, अयोध्या सहित 10 दिन का स्पिरिचुअल टूर

image

Apr 8, 2025

रानी कमलापति से शुरू होगी तीर्थों की आध्यात्मिक यात्रा – पुरी, काशी, अयोध्या सहित 10 दिन का स्पिरिचुअल टूर

भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) एक बार फिर धार्मिक पर्यटन प्रेमियों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। 27 मई 2025 से इंदौर से शुरू होने वाली भारत गौरव पर्यटक ट्रेन श्रद्धालुओं को पुरी, गंगासागर, बाबा बैद्यनाथ, काशी विश्वनाथ, गया, वाराणसी और अयोध्या जैसे पवित्र स्थलों की यात्रा कराएगी। यह विशेष ट्रेन भोपाल मंडल के प्रमुख स्टेशनों — रानी कमलापति और इटारसी — से होकर गुजरेगी, जिससे इस क्षेत्र के श्रद्धालुओं को बड़ा लाभ मिलेगा।

 यह यात्रा कुल 9 रात और 10 दिन की होगी, जिसमें यात्रियों को भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों का दर्शन कराया जाएगा। ट्रेन इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और अनूपपुर स्टेशनों से होकर जाएगी।

आईआरसीटीसी ने यात्रियों की सुविधा और बजट को ध्यान में रखते हुए तीन श्रेणियों में पैकेज तैयार किए हैं:

 स्लीपर (इकोनॉमी) श्रेणी: ₹17,600/- प्रति व्यक्ति

 3AC (स्टैण्डर्ड) श्रेणी: ₹28,500/- प्रति व्यक्ति

 2AC (कम्फर्ट) श्रेणी: ₹37,500/- प्रति व्यक्ति

 बुकिंग कैसे करें?

यात्रा की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन की जा सकती है। साथ ही IRCTC के अधिकृत एजेंटों से भी बुकिंग संभव है।

Report By:
Monika