Loading...
अभी-अभी:

पहले काटी हाथ की नस, फिर लगाई किले से मौत की छलांग

image

Mar 16, 2018

ग्वालियर। किले से फिर एक छात्रा ने छलांग लगा दी। छात्रा की इस छलांग से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना गूजरी महल के पास की है। आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। साथ ही छात्रा द्वारा मौत की छलांग लगाने के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुट गई है।

20 घंटे पुरानी है लाश...

दरअसल दोपहर के समय पुरातत्व विभाग के कर्मचारी गूजरी महल के परिसर में काम कर रहे थे। इस दौरान उऩ्हें छात्रा की लाश मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। वहीं फॉरेंसिक एक्सपर्ट और बहोड़पुर पुलिस के मुताबिक छात्रा की लाश 20 घंटे पुरानी है, साथ ही उसकी हाथ की नस भी कटी हुई हैं, जिससे मामला आत्महत्या का लग रहा है। छात्रा ने पहली हाथ की नसें काटी हैं, और फिर छलांग लगाई है। जिससे उसकी पूरी बॉडी के पार्ट्स फैक्चर हो गए हैं।

फिलहाल पुलिस किले के सीसीटीवी कैमरों की वीडियो फुटैज देख रही है,जिससे पता चल सके कि छात्रा किसके साथ किले पर आई थी।

बीते महीनों में कई युवाओं ने कूदकर दी है जान...

आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों में ही किले से एक दर्जन से ज्यादा युवाओं ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली है, जिसमें मुख्य कारण प्रेम संबंध सामने आए हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।