Loading...
अभी-अभी:

पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने थाने का भ्रमण कर आम जनता से की चर्चा

image

Jan 30, 2019

जफर शेख : विदिशा जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने आज कुरवाई थाने का भ्रमण किया एवं कुरवाई के गणमान नागरिक जनप्रतिनिधि और पत्रकारों से चर्चा की। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से कुरवाई क्षेत्र की जानकारी ली और उन लोगों को बताया कि मेरी प्राथमिकता है कि  जिले में शराब और जुआ सट्टे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगे क्योंकि यह समाज की बुराइयां हैं  इन चीजों से समाज को बहुत नुकसान पैदा होता है।

पुलिस अधीक्षक ने आमजन से नशा और जुआ सट्टे पर रोक लगाने में मदद करने की अपील की पुलिस कप्तान ने कहा कि आमजन के सहयोग से इन बुराइयों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा सकता है पुलिस कप्तान ने कहा अवैध शराब बेचने वाले या जुआ सट्टा खिलाने वाले कोई भी हो उन पर कार्रवाई की जाएगी पुलिस कप्तान के साथ आईएएस की ट्रेनिंग कर रहा है विवेक मिश्रा भी थे लोगों ने उनसे कई प्रकार की समस्याओं को सुलझाने की मांग की जैसे की ट्रैफिक व्यवस्था और नौजवानों में लाइसेंस के लिए प्रेरित करने को लेकर अभियान चलाया जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा आपकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि मैंने एलएलबी किया है। 2 साल लंदन में वकालत की उसके बाद वापस अपने देश आकर पुलिस प्रशासनिक सेवा की नौकरी ज्वाइन कर ली जब मीडिया ने पूछा कि विदेश से वापस अपने देश आने का क्या कारण रहा तो उन्होंने अपने देश की सेवा करना और अपने पिता से मिली प्रेरणा उस पर चलने को वापस लौटने का कारण बताया पुलिस अधीक्षक ने मीडिया का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप लोगों की मदद की बहुत आवश्यकता है बुराइयों पर अंकुश लगाने के लिए।