Loading...
अभी-अभी:

चैतन्य कॉलेज के वार्षिक उत्सव में टॉपर्स छात्र छात्राएं हुए सम्मानित

image

Jan 30, 2019

ज्ञान खरे : चैतन्य कालेज के वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में टॉपर्स छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया है। प्रतिभा सम्मान समारोह में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंजुज शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया। 

बता दें ​कि मंगलवार को चैतन्य माहाविद्यालय में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए अंजुज शर्मा ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। 

कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान छात्रो  ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए छात्रों ने कव्वाली प्रस्तुत की तो एक अलग ही उत्साह नजर आया कई मनमोहक गीत प्रस्तुति के साथ संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ पद्मश्री श्री अनुज शर्मा ने  छात्रो से सवाल जवाब कर अपने विचारों को सांझा कर पुरस्कार विरतण समारोह में शामिल हुए चैतन्य माहाविद्यालय के प्रबन्धक और प्रचार्य ने मुख्य अतिथि को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।