Loading...
अभी-अभी:

दलित ने जनसुनवाई में लगाई गुहार, दबंग नहीं भरने देते हैंडपंप से पानी

image

Jan 30, 2019

के.के.दुबे : शिवपुरी के कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को हो रही जनसुनवाई में एक दलित पति पत्नी ने अपर कलेक्टर को रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई दलित परिवार का कहना है की वह नरवर के ग्राम सावौली मे रहते हैं और वहां दबंग लोग हैडपंप से पानी नही भरने देते है साथ ही पानी के बर्तनों में लात मारकर हटा देते है और दलित होना इसकी मुख्य वजह है।

वहीं जब पीडित परिवार ने दबंगों की शिकायत नरवर थाने मे की तो दबंग लोग आगबबुला हो गये और दलित के घर के बाहर रखी उसकी दुकान में आग लगा दी वही जब दलित रामसेवक थाने मे रिपोर्ट दर्ज करवाने गया तो पुलिस ने नामजद रिपोर्ट नही ली रामसेवक का कहना है कि वह पिछले ग्यारह महीने से इंसाफ के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है पर आज तक उसकी सुनवाई नहीं हुई और आरोपी उस पर रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बना रहे है।   
           
वही इस मामले में जब जनसुनवाई कर रहे जिला पंचायत सीईओ राजेश कुमार जैन से मामले पर बात की गई तो उनके द्वारा पहले तो पुलिस से जांच कराने की बात की गई पर पानी के मुददे पर सीईओ का कहना है की वह पंचायत स्तर पर जांच करा रहे है और अगर पानी की परेशानी है तो वह हल की जायेगी।

शिवपुरी मे आज भी कई गाँव ऐंसे है जहां जातिवाद ऊंच नीच की पुरानी परंपराएं प्रचलित है और आज दलित वर्ग को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है इन परंपराओं को तोडने सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे।