Loading...
अभी-अभी:

मदन महल की पहाडियों पर अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंचा जिला प्रशासन पुलिस का अमला

image

Jan 30, 2019

अरविंद दुबे : हाईकोर्ट के आदेश के बाद जबलपुर की मदन महल की पहाडियों पर फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए एक बार फिर जिला प्रशासन और पुलिस का अमला पहुंचा। कलेक्टर छवि भारद्वाज,एसपी अमित सिंह, नगर निगम कमिश्नर चंद्रमौली शुक्ल के नेतृत्व में बुधवार की सुबह अमला मदन महल पहुंचा। अमले ने जब अवैध रूप से बने मकानों को तोड़ना शुरू किया तब अतिक्रमणकारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन अतिक्रमणकारी घरो से कब्जा छोड़ने के लिए तैयार नही हुए जिससे कुछ देर के लिए माहौल तनाव पूर्ण हो गया। बाद में अधिकारियों ने हाईकोर्ट के सख्त आदेशो का हवाला दिया तब अतिक्रमणकारियों ने घरों से सामान बाहर निकालना शुरू किया। मदन महल की पहाडियों में रानी दुर्गावती का एतिहासिक किला बना हुया है लेकिन अतिक्रमणकारियों ने इस किले के आस पास पक्के निर्माण कर लिए है जिससे इस पहाडी का सौन्दर्य नष्ट हो रहा है और पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है।

इन अतिक्रमणों को हटाने के लिए हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गयी थी जिसकी सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को तुरंत कार्यवाही करने के आदेश दिए थे जिनका पालन करने के लिए यह कार्यवाही की जा रही है। जिला कलेक्टर छवि भारद्वाज ने बताया कि इस क्षेत्र में दो हजार एक सौ पक्के अतिक्रमण थे जिनमे से सात सौ से ज्यादा अतिक्रमण हटाये जा चुके है शेष हटाने की कार्यवाही की जा रही है। इन अतिक्रमणकारियों का पुनर्वास भी किया जा रहा है और मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपये और अन्य खर्चो के लिए दो लाख रुपये शासन की ओर से दिए जा रहे हैं।