Loading...
अभी-अभी:

टीकमगढ़ : भगवान बन कर पहुंचा रिक्शेवाला, बच्चे की बचाई जान

image

Oct 19, 2019

राजेश यादव : टीकमगढ़ के प्रधानपुरा मोहल्ले में जा को राखे साइयां मार सके न कोई की घटना सत्य साबित हुई है। जी हां, छत की 35 फिट की ऊंचाई से गिरा बच्चा चमत्कारी रूप से रोड से निकल रहे रिक्शे की शीट पर गिरने से बच गया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। पूरी घटना घर के सामने लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। कैमरे में बच्चा रिक्शे पर गिरता साफ नजर आ रहा है। जिसे स्थानीय लोग उठाकर घर के अंदर ले गए और तत्काल बच्चे को अस्पताल ले जाकर डॉक्टरों को दिखलाया गया। बच्चा पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है। पर ये घटना उन परिजनों को माता पिता को एक सीख है जो अपने बच्चों को बिना सुरक्षा छतों पर खेलने को छोड़ दिया करते हैं और फिर इस तरह की घटनाएं घटित होती हैं। 

मामला शुक्रवार दोपहर का है जहां आशीष जैन का 3 वर्षीय पुत्र पर्व जैन खेलते-खेलते 35 फिट उंचाई पर मकान के तीसरी मंजिल की छत पर जा पहुंचा और वहां खेलने लगा, लेकिन इसी बीच वह रेलिंग से फिसल गया और नीचे गिर गया। इसी बीच भगवान के रूप में रिक्शा लेकर जा रहे एक युवक के रिक्से में अचानक बच्चे के गिरने से सभी लोग हड़बड़ा गए, जिसमें रिक्शा तो बुरी तरह टूट गया लेकिन मासूम को कहीं भी चोट नहीं आई, परिजनों ने तत्काल बच्चे को हॉस्पिटल में दिखाया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को पूरी तरह स्वस्थ बताया है, बच्चे के परिजनों ने कहा वह तो साक्षात भगवान ही रिक्शे वाले के रूप में आ गये, जिस कारण बच्चे को बचा लिया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब बायरल हो रहा है।