Loading...
अभी-अभी:

विधानसभा में बाईक रैली के माध्यम से निकाली जा रही जनजागरण यात्रा

image

Sep 14, 2018

सतीष पटेल : चुनावी समर में इन दिनों पवई विधानसभा में बाहरी-भीतरी प्रत्यासी को लेकर जुबानी जंग लडी जा रही है जहां एक तरफ क्षेत्रीय संघर्ष समिति द्वारा कांग्रेस के मुकेश नायक एवं भाजपा के बृजेन्द्र प्रताप सिंह को बाहरी प्रत्यासी बताया जा रहा है वहीं कांग्रेस विधायक मुकेश नायक क्षेत्रीय प्रत्यासी की मांग करनें वाले अनिल तिवारी को कटनी जिले का बताया है। इन्हीं बयानबाजी के आधार पर इन दिनों पवई विधानसभा में बाहरी-भीतरी व प्रतिष्ठा की लडाई लडी जा रही है जबकि इस लडाई में क्षेत्र के मुद्दे एवं क्षेत्र का विकास करनें की बात दूर-दूर तक सुनाई नहीं देती और दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं नें अपनी ही पार्टी से बगावत करनी शुरू कर दी है।   

आज क्षेत्रीय संघर्ष समिति नें कलेही मंदिर से बाईल रैली की शुरूवात करते हुये पवई नगर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर क्षेत्रीय व्यक्ति को जिताने की अपील की क्षेत्रीय संघर्ष समिति का नेतृत्व कर रहे पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष एवं भाजपा के निष्कासित नेता संजय नगायच नें कहा कि पिछले 70 सालों से पवई विधानसभा का बाहरी प्रत्यासियों नें शोषण किया है उन्होंने मौजूदा विधायक मुकेश नायक एवं भाजपा के पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह को पवई विधानसभा से विधायक नहीं बनाये जाने की बात कही उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र का बेटा चाहे वह किसी भी जाति व किसी भी दल का हो उसे विधायक बनाये जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एवं भाजपा से दो-दो या तीन-तीन नाम तय कर हम अपनें नेतृत्व पर दबाब बनायेंगे कि वह क्षेत्रीय व्यक्ति को प्रत्यासी बनाये यदि पार्टी दोनो ही दलों से क्षेत्रीय व्यक्ति को टिकिट देती है तो हम सभी अपनी-अपनी पार्टी के लिए काम करेंगे यदि दोनों ही दलों में किसी एक व्यक्ति को क्षेत्रीय उम्मीदवार बनाती है तो हम सभी उसको जितानें का काम करेंगे यदि दोनों ही दलों द्वारा क्षेत्रीय प्रत्यासी की मांग की उपेक्षा की जाती है तो हम सभी सर्वसम्मति से एक निर्दलीय प्रत्यासी को मैदान में उतार कर बाहरी प्रत्यासी को हरानें का काम करेंगे। 


वहीं बर्तमान पवई विधायक मुकेश नायक के धुर विरोधी कहे जाने वाले कांग्रेस नेता अनिल तिवारी को अपनी ही पार्टी के कद्दावर नेता मुकेश नायक का ज्योतिरादित्य सिंधिया की परिवर्तन यात्रा में विरोध कर क्षेत्रीय प्रत्यासी की मांग करना भारी पड गया और उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया जिस पर प्रतिक्रिया देते हुये कांग्रेस के निष्कासित नेता अनिल तिवारी नें कहा कि कांग्रेस पार्टी नें मेरा निष्काशन नहीं प्रमोशन किया है हम क्षेत्र के लोग किसी राजनैतिक दल के कारण अपनी प्रतिष्ठा नहीं बनाये है हमारी प्रतिष्ठा हमारी क्षेत्र की जनता है यही वो जनता है जिसनें मुझे दो बार जिला पंचायत पन्ना का जिला सदस्य बनाया हमें कांग्रेस पार्टी के सिम्बल पर चुनाव नहीं लडना बल्कि हम वही कार्यकर्ता है जिसनें पार्टी को निचले स्तर पर मजबूत कर 10 साल भाजपा की काबिज सीट से बर्तमान विधायक मुकेश नायक को विजयी बनाते हुये कांगेे्रस को जीत दिलाई कांग्रेस नें आज हमे निष्कासित कर काम करनें के लिए स्वतंत्र कर दिया है और हम बाहरी प्रत्यासियों को पवई विधानसभा से हरा कर बाहर का रास्ता दिखायेंगे। उन्होंने कहा कि हर पोलिंग बूथ स्तर पर हमनें अपनी टीम गठित कर ली है और पार्टी हमे क्षेत्रीय प्रत्यासी नहीं देती है तो हम निर्दलीय प्रत्यासी को जिता कर रहेंगे।