Loading...
अभी-अभी:

विजयपुर में एक दिवसीय दौरे पर आये केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर

image

Nov 2, 2019

हेमकुमार तिवारी : विजयपुर में महात्मा गांधी की संकल्प यात्रा लेकर केन्द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर शनिवार को विजयपुर इलाके में पहुंचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद नरेन्द्र सिंह ने विजयपुर की गड्ढे वाली सड़कों पर पैदल रोड़ शो किया और प्रदेश की कांग्रेस सरकार की वजह से विजयपुर क्षेत्र का विकास न होने देने का आरोप लगाते हुए, केन्द्र की बीजेपी सरकार की जमकर तारीफ की है।

मंत्री की गाड़ी पंचर
सड़क जर्जर होने के कारण नरेन्द्र सिंह तोमर की रास्ते में ग्राम गसवानी में गाड़ी पंचर हो गई जिसके कारण वह गाड़ी बदलकर विजयपुर पहुंचे।गौरतलब है कि, संकल्प यात्रा लेकर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शनिवार को विजयपुर इलाके के सेवला, गसवानी, सिमरई, बगवानी, चंदेली, गोपालपुर, विजयपुर इलाकों में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की और उन्हे केन्द्र की बीजेपी सरकार की नीतियों और किए जा रहे विकास कार्यों के वारे में बताकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान नरेन्द्र सिंह तोमर ने विजयपुर की गड्ढे वाली खस्ता हाल सड़क पर गाडियों से रोड़ शो न करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ पैदल रोड़ शो किया। यह रोड़ शो विजयपुर के सरकारी अस्पताल के सामने से शुरु हुआ और बालोठिया गार्डन पर जाकर समाप्त हुआ।

गांधी के विचारों को अपनाने की अपील
इस दौरान उन्होंने विजयपुर के गांधी चौक पर पहुंचकर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को माल्या अर्पण कर लोगों से गांधी के विचारों को अपनाने की अपील की। इसके बाद कार्यक्रम स्थल के मंच से जनसभा को संबोधित किया और प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस सरकार की वजह से वह विजयपुर क्षेत्र का विकास नहीं कर पा रहे है। उन्होंने कांग्रेस पर गरीव विरोधी सरकार होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने केन्द्र की बीजेपी सरकार द्वारा प्रदेश के 08 लाख परिवारों को भेजे गए आवासों में से 02 लाख आवासों को सरेंड़र कर दिया। इस वजह से प्रदेश के 02 लाख लोग सरकार की आवास योजना से बंचित रह गए। कोठारी गार्डन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी ने नरेन्द्र सिंह तोमर से कहा कि विजयपुर की सड़क बनाने की घोषणा कीजिए नहीं तो मैं आपके खिलाफ धरने पर बैठ जाऊंगा।