Loading...
अभी-अभी:

स्वराज शौर्य अलंकरण समारोह : सेना, पुलिस और समाज के शूरवीरों का किया गया सम्मान

image

Jun 23, 2017

भोपाल। समन्वय भवन में स्वराज एक्सप्रेस की तरफ से गुरूवार को स्वराज शौर्य अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मातृभूमि की रक्षा और समाज में अपने साहस के प्रतिमान स्थापित करने वाले सेना, पुलिस और समाज के शूरवीरों को स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह और भोपाल मेयर आलोक शर्मा ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में परमवीर चक्र विजेता बाना सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल आरएम वोहरा भी मौजूद रहे। सेना और पुलिस के जवानों को कमांडों ट्रेनिंग देने वाले मशहूर ग्रांड मास्टर शिफूजी शौर्य भारद्वाज के प्रभावी भाषण को मौजूद लोगों ने खूब सराहा। अपने संबोधन में लेफ्टिनेंट जनरल वोहरा ने सेना में अपने कार्यकाल के संस्मरण सुनाते हुए युवाओं को आर्मी ज्वाइन करने की प्रेरणा दी। महापौर आलोक शर्मा ने अपने संबोधन के दौरान घोषणा की कि राजधानी में मनुआभान टेकरी पर भारत माता के मंदिर की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने जमीन भी सेंशन कर दिया है।