Loading...
अभी-अभी:

अफगानिस्तान के राजदूत का जमीअत उलेमा हिन्द ने किया ज़ोरदार स्वागत

image

Dec 30, 2017

शाजापुर से भोपाल प्रवास के दौरान भारत में अफगानिस्तान के राजदूत सय्यद मोहम्मद अब्दाली जो कि श्रीलंका नेपाल ओर भूटान के संयुक्त राजदूत भी हैं। आज रात 8 बजे आष्टा के पुराने बस स्टैंड पर अल्प समय के लिए रुके, यहां उनका जमीयते उल्मा हिन्द ने बहुत गर्म जोशी के साथ फूल मालाओं से सय्यद मोहम्मद अब्दाली का जोरदार स्वागत किया गया। अफगानिस्तान के राजदूत मोहम्मद अब्दाली ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हिंदुस्तान के लोगों जिस शानो शौकत के साथ स्वागत करते है में इस मोहब्बत से अभिभूत हूं। भारत और अफगान के रिश्ते बहुत गहरे ओर हज़ारों साल पुराने हैं। हमारा दोनो देश के बीच लोगों से जो दोस्ती का रिश्ता है उसी दोस्ती का पैगाम देने में यहां आया हूं। आतंकवाद के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये हम लोगों के लिए बहुत बड़ा सफर है। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि आतंकवाद और दहशत गर्दी बाहर से आरही है। भारत और अफगान दोनो देश उसके खिलाफ लड़ें। ओर दुनियां में अमन ओर सुकून लाएं।