Loading...
अभी-अभी:

अरविंद पनगढ़िया ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

image

Aug 1, 2017

नई दिल्ली : नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं। 31 अगस्त को उनके इस पद पर अंतिम दिन होगा। बताया जा रहा हैं कि अरविंद पनगढ़िया वापस शिक्षा के क्षेत्र में जाना चाहते हैं। इस्तीफे के बाद अरविंद पनगढ़िया ने कहा कि उन्होंने अपने इस्तीफे के बारे में 2 महीने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बता दिया था।

उन्हें जो कोलंबिया यूनिवर्सिटी से छुट्टी मिली थी, वह अब खत्म हो गई हैं। 62 साल के पनगढ़िया भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री हैं। वह कोलंबिया विश्विद्यालय में प्रोफेसर रहे हैं। वह एशियाई विकास बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री और कालेज पार्क मैरीलैंड के अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र केन्द्र में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर और सह-निदेशक रह चुके हैं।

प्रिंसटोन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पीएचडी हासिल करने वाले पनगढ़िया विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व व्यापार संगठन और व्यापार एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में भी विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं।