Loading...
अभी-अभी:

खुलासा : पूर्व मुख्यमंत्री लालू ने अपने ही घर में कर ली तीन डॉक्टरों और दो स्टाफ नर्स की तैनाती

image

Jun 13, 2017

पटना। बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है इसके बावजूद भी मरीजों को छोड़कर आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के घर आठ दिनों तक सरकारी डॉक्टरों की तैनाती की गई है। पिछले दिनों पटना में लालू यादव के घर पर इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान यानी (IGIMS) के तीन डॉक्टरों और दो स्टाफ नर्स की तैनाती लालू के घर पर उनकी तीमारदारी के लिए की गई। अस्पताल में इन डॉक्टरों को मरीजों का इलाज करना था, लेकिन वो मरीजों को छोड़कर लालू की सेवा में तैनात किए गए।

दरअसल, लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव बिहार के स्वास्थ्य मंत्री हैं। जब बेटा ही स्वास्थ्य मंत्री हो तो डॉक्टरों की फौज की तैनाती घर पर क्यों न हो। अगर ऐसा न हो तो ये रुतबे के खिलाफ होगा, लेकिन लालू प्रसाद यादव सूब के सीएम रहे हैं, केंद्र सरकार में कई भारी भरक मंत्रालयों की जिम्मेदारी निभाई है.. कम से कम उन्हें इसका ख्याल होना चाहिए था कि एक ऐसे राज्य में जहां सरकारी अस्पताल खस्ताहाल हैं, मरीज़ों के लिए जरूरी डॉक्टरों की कमी है.. ऐसी बेहिसी की उम्मीद तो लालू से नहीं की जा सकती थी, इसलिए अब लालू इस मामले मेें फंस गए हैं।