Loading...
अभी-अभी:

गुलाम नबी आजाद हुए कांग्रेस से खफा, कार्यकर्ताओं ने मानी वरिष्ठ नेताओं से सलाह न लेने की बात

image

Aug 17, 2022

हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में हार का स्वाद चखने वाली कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को प्रदेश कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बनाया था, लेकिन आजाद ने अध्यक्ष बनाए जाने के 2 घंटे बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया।

कांग्रेस से खफा हुए गुलाम
रिपोर्ट्स की मानें तो गुलाम के पार्टी की जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ने की वजह पता नहीं चल सकी है। ऐसे में जानकारों का मानना है कि आजाद की नाराजगी इस बात से है कि उनकी सिफारिशों को नजर अंदाज किया जा रहा है। जिसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है। हालांकि, कांग्रेस ने इस बात से इंकार करते हुए आजाद के खराब स्वास्थ्य को इस्तीफे की मुख्य वजह बताई है।
आजाद कांग्रेस के जी 23 ग्रुप का एक प्रमुख हिस्सा हैं जो पार्टी की आलोचना करने से पीछे नहीं हटते है। पांच राज्यों में मिली हार से गुलाम काफी आहत हुए थे। जिस वजह से वो लगातार पार्टी में बदलाव की मांग कर रहे थे।

हालांकि, जम्मू के कांग्रेस नेता अश्विनी हांडा ने कहा “जम्मू-कश्मीर में नई कमीटी बनने से पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं की उम्मीदों को अनदेखा किया गया है। उनके साथ अन्याय हुआ है। इसलिए गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफा दिया है क्योंकि वह समिति से खुश नहीं थे।"


वरिष्ठ नेताओं से सलाह न लेने से नाराज है कार्यकर्ता
गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक गुलजार अहमद वानी ने भी प्रदेश चुनाव समिति से इस्तीफा दे दिया है। गुलजार अहमद का कहना है “मैंने हाल ही में UT में पीसीसी प्रमुख की नियुक्ति के खिलाफ अपना इस्तीफा दिया है। मैं जानता हूं कि यह फैसला पार्टी के पक्ष में नहीं है।"
वहीं पार्टी के हाजी अब्दुल राशिद डार ने कहा, “हम नाखुश हैं क्योंकि जम्मू-कश्मीर पीसीसी प्रमुख पर निर्णय लेने से पहले वरिष्ठ नेताओं से सलाह नहीं ली गई थी। जिससे नाखुश होकर सभी इस्तीफा दे रहे हैं। मैंने भी कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।"


विकार रसूल वानी बने जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नए अध्यक्ष
नियुक्ति के दो घंटे के बाद ही गुलाम ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद पार्टी ने विकार रसूल वानी को जम्मू-कश्मीर कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है। इसके पहले अहमद मीर प्रदेश अध्यक्ष थे, जिनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। 47 साल के वानी को गुलाम नबी आजाद का बेहद करीबी माना जाता है। वानी प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने चंद्र कुमार को प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चुन लिया है।