Mar 7, 2017
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाहरी इलाके में एक घर में छिपे संदिग्ध आतंकवादी और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी है। यूपी पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दलजीत चौधरी ने बताया कि संदिग्ध किसी दूसरे राज्य से आया है और उसने सरेंडर करने से मना कर दिया है। चौधरी ने बताया कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि कमांडो उसे जल्द ही गिरफ्तार करने में सफल होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि एक संदिग्ध को कानपुर में पकड़ा गया है। उसे जिंदा पकड़ने को कोशिश की जा रही है. पुलिस ने मिर्ची बम का भी इस्तेमाल किया है।
सूत्रों ने बताया कि खुफिया एजेंसियों ने राज्य पुलिस को संदिग्ध आतंकी के छिपे होने के ठिकाने के बारे में जानकारी दी थी. पुलिस को यह खुफिया सूचना भी दी गई थी कि हो सकता है कि सोमवार सुबह मध्य प्रदेश में एक ट्रेन में हुए धमाके से उसके तार जुड़े हो सकते हैं. इस धमाके में 9 लोग घायल हो गए।
जिस घर में आतंकी छिपा है वहां के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार करीब 20 कमांडो इस ऑपरेशन में शामिल हैं. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भी इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी दे दी गई है। गौरतलब है कि यूपी में सात चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर का मतदान कल होना है. मतगणना 11 मार्च को होगी।