Jan 8, 2018
हाल ही में चारा घोटाले में हुई सजा से लालू यादव जेल में है। लेकिन जेल जाकर भी वह सोशल मीडिया पर अच्छे खासे सक्रिय है। और मीडिया के द्वारा भी वह जेल में बैठै — बैठे ही भाजपा पर शिकंजा कस रहे है। लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से सोमवार को एक ट्वीट में भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा गया, लालू चोर होता तो जेल में नहीं, भाजपा में होता। लालू ने इस से पहले एक ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने कहा था की में भले ही जेल में हुॅं। मगर में ट्वीट के जरिये लोगो से जुड़ा रहूँगा।
गौरतलब है कि चारा घोटाले के आरोपी लालू प्रसाद यादव की सज़ा का ऐलान हो गया है। कोर्ट ने चारा घोटाले में दोषी करार देते हुए, उन्हें 3.5 साल की सज़ा का ऐलान किया है। साथ ही उन पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। लालू फ़िलहाल रांची जेल में है, यदि वह जुर्माना नहीं भरते हैं तो उन्हें 6 महीने की सज़ा और भुगतनी पड़ेगी। यदि लालू प्रसाद को जमानत की अर्ज़ी देना है, तो उन्हें ऊपरी अदालत में अपील करना होगा।
चारा घोटाले के दूसरे मामले पर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए लालू प्रसाद यादव को भ्रष्टाचार का आरोपी पाया जानकारी के अनुसार, चारा घोटाला से जुड़े देवघर कोषागार मामले में 22 आरोपियों पर फैसले सुनाते हुए रांची की सीबीआई कोर्ट ने लालू सहित 16 लोगों को दोषी करार दिया था।