Loading...
अभी-अभी:

पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त

image

Aug 24, 2018

कुछ समय पहले पश्चिम बंगाल में तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में अब सुप्रीम कोर्ट सख्त हो गया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब भी माँग है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को इस मामले में दायर की गई एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमे मामले की जाँच सीबीआई को सौंपने की गुजारिश की गई थी। जस्टिस एके सीकरी और अशोक भूषण की बेंच ने इस मामले में पश्चिम बंगाल सरकार और सीबीआई से जवाब माँगा है। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा की सरकार को यह जवाब चार हफ्तों के अंदर -अंदर दाखिल करना होगा। 

गौरतलब है कुछ समय पहले पश्चिम बंगाल में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं  त्रिलोचन महतो, दुलाल कुमार और शक्तिपद सरकार की हत्या कर दी गयी थी। इसके बाद इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने के लिए बीजेपी ने सुप्रीम  कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी। याचिकाकर्ताओं की तरफ से गौरव भाटिया ने यह मामला कोर्ट में रखा। गौरव ने पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया था। इसके साथ ही बीजेपी ने मृतकों  के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग भी की थी।