Feb 23, 2017
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है. इस चरण में बुंदेलखंड क्षेत्र के विभिन्न जिलों समेत 12 जनपदों की 53 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. 680 उम्मीदवार मैदान में हैं. 1 करोड़ 84 लाख 35 हजार लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस बीच, महोबा में सपा और बीएसपी समर्थकों के बीच भिड़ंत की खबर है. गोलीबारी में तीन लोग घायल हुए हैं। महोबा में मतदान के बीच फायरिंग की खबर है. बीएसपी उम्मीदवार के बेटे पर फायरिंग हुई है. आरोप सपा प्रत्याशी के बेटे पर लगा है. इसमें बसपा यूथ बिग्रेड के जिला अध्यक्ष सहित तीन लोग घायल हुए हैं. स्थिति को देखते हुए महोबा में भारी पुलिस बल तैनात कर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।
12 जिलों में हो रहा है मतदान : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के साथ-साथ प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और फतेहपुर जिलों की 53 सीटें इस चरण में हैं।
मतदाता और प्रत्याशी : चौथे चरण में 84 लाख महिला और 1032 अन्य समेत एक करोड़ 84 लाख मतदाता हैं. 18 से 19 साल के तीन लाख 26 हजार 473 मतदाता हैं. कुल 680 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. इस चरण में इलाहाबाद उत्तरी सीट पर सबसे ज्यादा 26 प्रत्याशी मैदान में हैं, वहीं खागा (फतेहपुर), मंझनपुर (कौशांबी) और कुंडा (प्रतापगढ़) में सबसे कम छह-छह उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
चुनाव के मुद्दे : अगर इस दौर के मुख्य मुद्दों की बात करें तो किसानों की स्थिति, रोजगार की तलाश में मजदूरों और किसानों का पलायन बुंदेलखंड से, आधारभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, सफाई का अभाव, भुखमरी और कुपोषण, अवैध खनन, कानून एवं व्यवस्था, नोटबंदी का प्रभाव हैं।