Loading...

राष्ट्रीय सिंधी कवि सम्मेलन 26 फरवरी को, जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

image

Feb 22, 2017

भोपाल। राष्ट्रीय सिंधी कवि सम्मेलन 26 फरवरी को दतिया में होगा। जनसंपर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। हिन्दी साहित्य अकादमी के इस आयोजन में प्रख्यात सिंधी कवि डॉ. विनोद आसुदानी (नागपुर), अशोक सुन्दरानी (नागौद), नारी लच्छवानी (भोपाल), बल्लू चोईथानी (भोपाल), महेश मूलचंदानी (होशंगाबाद), कैलाश शादाब (रायपुर), देव अर्जवानी (भोपाल), अशोक जमनानी (होशंगाबाद) एवं घनश्याम 'गुलाब' (कटनी) रचना-पाठ करेंगे।