Loading...
अभी-अभी:

Corona Update/अमेरिका में 24 घंटे में 70,000 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित

image

Jul 11, 2020

विश्व के कई मुल्कों में कोरोना वायरस संकट गहराता जा रहा है। वायरस से सबसे ज्यादा पीड़ित अमेरिका है। अमेरिका में बीते 24 घंटे में 70,000 से अधिक कोरोना के मामले मिले हैं, जो किसी भी मुल्क में महामारी प्रारंभ होने के बाद से सबसे अधिक उछाल आया है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में अब तक 3,183,856 लोग कोविड 19 से संक्रमित हैं।

विश्व में 559,481 लोग अब तक मौत का शिकार 
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़े दर्शाते है कि विश्व में अब तक जानलेवा कोविड 19 से 12,461,962 मरीज संक्रमित हुए हैं। इस भयानक वायरस की चपेट में आने से संपूर्ण विश्व में 559,481 लोग अब तक मौत का शिकार हो चुके हैं लेकिन अच्छी चीज ये है कि इस बीमारी से चिकित्सा के बाद 6,835,987 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं।

देश में आने वाले यात्रियों को अब 2 हफ्ते तक सेल्फ आइसोलेट की प्रक्रिया
ब्रिटेन में दर्जनों मुल्कों से देश में आने वालें यात्रियों को अब 2 हफ्ते तक सेल्फ आइसोलेट की प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा। यात्रियों को ये राहत भरी खबर शुक्रवार से ही दे दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 75 देशों और ब्रिटिश विदेशी हिस्सों से आने वाले लोगों के लिए नियमों में छूट दी जा रही है। शुक्रवार अलसुबह से फ्रांस, इटली, बेल्जियम, जर्मनी और अन्य दर्जनों देशों से ब्रिटेन आने वाले विदेशियों को अब 14 दिन तक आइसोलेशन का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दो जानकार कोविड 19 की वैश्विक महामारी के स्त्रोत का पता लगाने के एक बड़ी योजना की तहत जमीन स्तर पर शोध कर रहे है ताकि वायरस को लेकिन सही बात पता लगाई जा सके।