Loading...
अभी-अभी:

बाजार से गायब हुए 10, 20 और 50 रुपये के नोट! कांग्रेस ने केंद्र को लिखा पत्र, कहा- गरीब परेशान हैं

image

Sep 22, 2024

Shortage Of Currency Notes:कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा पत्र में उन्होंने 10, 20 और 50 रुपये के नोटों की कमी पर चिंता जताई है। उन्होंने पत्र में लिखा, 'बाजार में 10, 20 और 50 रुपये के नोटों की कमी है, जिससे गरीबों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.'

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे पत्र में कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लिखा, 'ऐसी खबरें आई हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI और कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए इन नोटों की छपाई बंद कर दी है। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना समझ में आता है. लेकिन इसका असर उन लोगों पर पड़ रहा है जो फिलहाल डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. खासकर ग्रामीण भारत के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मणिकम टैगोर ने पत्र में लिखा है कि, 'यह फैसला मुद्रा प्राप्त करने के मौलिक अधिकार का भी उल्लंघन करता है. छोटे नोटों की कमी का असर छोटे कारोबारों पर भी पड़ रहा है. दिहाड़ी मजदूर केवल नकदी पर निर्भर हैं।' उन्होंने पत्र में वित्त मंत्री से RBI को छोटे नोटों की छपाई शुरू करने का निर्देश देने की मांग की है। इसके अलावा गांवों में डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी ध्यान देना चाहिए.

भारत में चार जगहों पर छापे जाते हैं नोट

गौरतलब है कि, देश में चार जगहों पर नोट छापे जाते हैं। मुद्रा प्रबंधन विभाग आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार नोटों की छपाई करता है। भारत सरकार के पास करेंसी नोट प्रेस में से दो का राजस्व है, वहीं और दो का राजस्व रिज़र्व बैंक के पास है। नासिक और देवास में भारतीय स्वामित्व वाली नोट प्रेस हैं। इसके अलावा, मैसूर और सालबोनी की प्रेस का स्वामित्व भारतीय रिज़र्व बैंक के पास है।

Report By:
Author
ASHI SHARMA