Loading...
अभी-अभी:

एटीएम में चूहों ने कुतर डाले 12 लाख के नोट

image

Jun 19, 2018

देश केश की किल्लत से झूझ रहा है तमाम कोशिशों के बाद भी केश की समस्या बनी हुई है इसी बीच असम के तिनसुकिया जिले में स्थित एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) के एक एटीएम में चूहों ने 12 लाख के नोट कुतर डालें। मामला राकेश में आने के बाद अब बैंक अधिकारियों ने यहाँ वहा बगले झांकना शुरू किया है। सवाल यह भी है की जो एटीएम शातिर से शातिर चोर को भी खोलने में मुश्किलें पीडा करता है उसे चूहों ने कैसे कुतर डाला।

मीडिया से बातचीत में एक बैंक अधिकारी ने बताया कि करीब 17 लाख की करंसी को नुकसान होने से बचा लिया गया है। हालांकि एटीएम के अंदर नोटों के नष्ट होने की असल वजह चूहे हैं या कुछ और यह अभी स्पष्ट नहीं है। तकनीकी खराबी के चलते एसबीआई का एक एटीएम 20 मई से बंद जिसे 11 जून को टेक्निशन देखने आये. मगर असलियत जान कर सबके होश उड़ गए। 500 और 2000 रुपये के नोटों को रद्दी में तब्दील कर दिये गया था बैंक का कहना है कि चूहों ने 12.38 लाख रुपये के नोट नष्ट कर दिए हैं गुवाहाटी की एक फाइनैंशल कंपनी एफआईएस गलोबल बिजनस सल्यूशन इस एटीएम की देख-रेख और इसमें कैश डिपॉजिट का काम करती है।

कंपनी के मुताबिक 19 मई को एटीएम में 29 लाख रुपये जमा किए गए थे मीडिया से बातचीत में एक बैंक अधिकारी ने बताया कि करीब 17 लाख की करंसी को नुकसान होने से बचा लिया गया है। हालांकि एटीएम के अंदर नोटों के नष्ट होने की असल वजह चूहे हैं या कुछ और यह अब भी सवालों के घेरे में है मामला दर्ज किया जा चूका है।