Loading...
अभी-अभी:

एंबुलेंस के दरवाजा का लॉक खराब होने से 2 माह के बच्चे की मौत

image

Jul 18, 2018

विनोद दुबे : 108 एंबुलेंस के दरवाजा का लॉक खराब होने से 2 माह के बच्चे की हुई मौत के मामले में एंबुलेंस का संचालन करने वाली कंपनी जीवीके ने अपनी सफाई दी है कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी ने लापरवाही से इंकार किया है उनका कहना है कि बरसात की वजह से ही दरवाजा का ताला खराब हो गया और यह एक तकनीकी दिक्कत है।

आपको बता दें कि बिहार के गया जिले के रहने वाले अंबिका सिंह और उनकी पत्नी अपने दो माह के के कुंजराम का इलाज कराने दिल्ली एम्स गए थे वहां डाक्टरों ने बच्चे के दिल में छेद होना बताया और उसके आपरेशन का खर्चा लाखों रूपए बताया जिसके बाद गरीब परिवार बच्चे का इलाज कराने रायपुर पहुंचे लेकिन स्टेशन पहुंचते ही बच्चे की तबियत ज्यादा खराब हो गई थी।

108 एंबुलेंस को फोन कर स्टेशन बुलाया गया जहां उसे पहले मेकाहारा अस्पताल लाया गया अस्पताल पहुंचने पर एंबुलेंस का दरवाजा लाक हो गया और नहीं खुला परिजनों के मुताबिक घंटो बाद बच्चे को एंबुलेंस से बाहर निकालकर इलाज के लिए अंदर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया परिवार के मुताबिक गाड़ी में आक्सीजन भी बच्चे को नहीं मिल पाया।