Loading...
अभी-अभी:

मिट्टी की ढांग में दबने से दो की मौत

image

Jun 20, 2018

मुजफ्फरनगर में कुएं की मिट्टी गिरने से अचानक बड़ा हादसा हो गया जिसमें काम कर रहे तीन ग्रामीण दब गए थे। कुएं में मिट्टी गिरने से 3 ग्रामीणों के दबने की खबर जब गांव पहुंची तो मौके पर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लग गया और जिला प्रशासन की तरफ से JCB लेकर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने मिट्टी में दबे तीनों ग्रामीणों को बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य शुरू किया, कई घंटो तक चले रेस्क्यू ऑप्रेशन के बाद तीनो ग्रामीणों को कुएं से बाहर निकल लिया गया है, जिनमें से एक ग्रामीण सकुशल है। जबकि दो ग्रामीण फरमान और वादिल को गम्भीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है जहाँ उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई है।  

दरअसल मामला चरथावल थाना क्षेत्र के गांव हैबतपुर का है जहां खेत पर ट्यूबवेल के कुएं में 3 किसान मिट्टी निकालने का काम कर रहे थे तभी आसपास की मिट्टी कुएं में गिर गई। जिसमें किसान कुएं में दब गए थे। बताया जा रहा है कि कुआं कई फीट गहरा था, मिटटी के नीचे दबे हुए किसानो को निकलने के लिए कई घंटो तक जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, घंटो की मशक्कत के बाद तीनों ग्रामीणों को कुएं से बाहर निकला गया, जिनमें से एक ग्रामीण सकुशल है, जबकि दो ग्रामीणों फरमान और वादिल को गम्भीर अवस्था में उपचार के अस्पताल ले जाया गया जहाँ उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई है।