Loading...
अभी-अभी:

एक 12 साल की मासूम जिसने अपने इलाज के जोड़े गए पैसों से की केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद

image

Aug 23, 2018

तमिलनाडु की एक 12 साल की बच्ची ने मिसाल पेश करते हुए केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 5,000 रुपये की सहायता दी है यहां शायद आप बच्ची के इस काम की थोड़ी सराहना कर के भूल जाए लेकिन जिन परिस्थितियों में इस बच्ची ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है वह तारीफें ए काबिल है। आपको बता दें कि जिस बच्ची ने मदद की है वह किसी बड़े परिवार या शाही घराने से ताल्लुकात नहीं रखती है बल्कि वह एक गरीब परिवार से है आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बच्ची के पिता की मौत कुछ साल पहले एक हादसे में हो चुकी है। यहां तक पड़ने के बाद शायद आप कुछ देर तक सोच में पढ़ जाए। चलिए अब आपको थोड़ा और सोचने पर मजबूर करते है।

इस बच्ची का नाम अक्षया है पिता की मौत के बाद बच्ची अपनी मां जोतिमनी और दादा-दादी के साथ रहती है। यह बच्ची 7वीं क्लास में पढ़ती है सर पर पिता का साया नहीं है, इसलिए गुजर बसर करने के लिए माँ आंगनबाड़ी में काम करती हैं यह सब काफी नहीं था इनकी तकलीफों को बढ़ाने के लिए, इसी बीच पिछले साल पता चला कि अक्षया को दिल की बीमारी है डॉक्टरों ने कहा, सर्जरी करनी होगी। ऑपरेशन के लिए तकरीबन ढाई लाख रुपये की जरुरत होगी, परिवार दंग हाली से गुजर रहा था दोस्तों, रिश्तेदारों से मदद मांगने के बाद भी सिर्फ 20,000 रुपये जमा हो पाए और इन्ही में से उसने 5,000 रुपये की सहायता की है।

बता दें कि पिछले साल अक्षया की पहली सर्जरी हुई थी दूसरा ऑपरेशन नवंबर 2018 में होना है। परिवार की सबसे बड़ी चिंता इलाज के लिए पैसे जुटाना है बड़ी मुश्किल से उन लोगों ने  20,000 रुपये जमा किये थे। लेकिन जब बाढ़ की खबर अक्षया को लगी तो उसने मदद के लिए इस राशि में से 5000 रूपये दान दे दिए। अक्षया का कहना है कि मेरे जैसे कई बच्चे बाढ़ की वजह से तकलीफें भुगत रहे हैं  मेरा ऑपरेशन बाद में होना है तब तक पैसे आ जाएंगे, लेकिन अभी बाढ़ पीड़ितों की मदद ज्यादा जरुरी है इसलिए मेने यह फैसला लिया है।