Loading...
अभी-अभी:

हाईकोर्ट की एकल पीठ में कोषालय से गायब हुए 80 लाख के सोना चांदी के आभूषण

image

Aug 23, 2018

विनोद शर्मा - हाईकोर्ट की एकल पीठ में कोषालय से गायब हुए 80 लाख के सोना चांदी के आभूषण के मामले में जिला न्यायाधीश ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी रिपोर्ट में बताया है कि वर्तमान में 95 मूल्यवान पैकेट मौजूद हैं, लेकिन बॉक्स से 12 मूल्यवान पैकेट गायब हैं यानी कोषालय में जमा बॉक्स से और पैकेट गायब हो गए हैं इस मामले में 4 सितंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी रुचि अग्रवाल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में दिया है कि सोडा कुआं में हुई डकैती में 80 लाख का सोना व चांदी बरामद हुआ था।

एक आरोपी भी पकड़ा गया

जब्त माल को वापस लेने के लिए जिला कोर्ट में आवेदन किया था मालखाने से जब माल का बॉक्स मंगवाया तो उसमें से पूरा सामान गायब था करीब 80 लाख रुपए के सोना चांदी के आभूषण गायब हो गए कोर्ट ने नाजिर हरि सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था पड़ाव पुलिस ने केस दर्ज कर लिया उसके बाद से पुलिस ने मामले में कोई रुचि नहीं ली है।

मामला गंभीर है

पुलिस स्टेट्स रिपोर्ट भी पेश नहीं कर रही है न डकैती व हत्या के अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए हाईकोर्ट ने पुलिस को 26 साल में पदस्थ रहे नाजिर, नायब नाजिर, ट्रेजरर व ऑफीसर इंचार्ज के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए थे साथ ही जिला न्यायाधीश से रिपोर्ट मांगी थी जिला न्यायाधीश ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी, जिसमें 12 पैकेट गायब होना बताया है 95 पैकेट बॉक्स में मौजूद हैं, लेकिन रिपोर्ट में माल गायब होने के लिए जिम्मेदार किसी को नहीं बताया।