Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी धर्म से शासन करना जानती है कानून से नहीं : ओवैसी

image

Mar 22, 2018

उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा मुजफ्फरनगर और शामली दंगों से जुड़े 131 केस वापस लेने पर एआईएमआईएम प्रमुख अससुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है
ओवैसी ने कहा कि संविधान और आईपीसी का मजाक उड़ाया जा रहा है सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ कदम उठाना चाहिए जिनकी वजह से 50 हजार लोग शरणार्थी बन गए। उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म से शासन कर रही है, कानून से नहीं कर रही है।

बता दें कि 2013 में मुजफ्फरनगर और शामली में हुए दंगों में 5 सौ से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए थे, इन दंगों में 63 लोगों की मौत हुई थी और 50 हजार लोग विस्थापित हुए थे अब योगी सरकार ने दंगे के आरोप में दर्ज मुकदमों को वापस लेना शुरू कर दिया है मुजफ्फरनगर और शामली दंगों से जुड़े 131 केस वापस लिये जा रहे हैं इन दंगों में बीजेपी विधायक संगीत सोम और सुरेश राणा भी आरोपी हैं।

जानकारी के मुताबिक हाल ही में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी सांसद संजीव बालियान की अगुवाई में तीन खाप प्रतिनिधिमंडल के बीच बैठक हुई थी इस बैठक में ही मुकदमों को वापस लेने की प्रक्रिया पर सहमति बनी थी।