Loading...
अभी-अभी:

काला हिरण शिकार केस: जमानत पर फैसला दोपहर 2 बजे के बाद

image

Apr 7, 2018

काले हिरण के शिकार मामले में जमानत देने और सजा निलंबित करने के आग्रह वाली सलमान खान की याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई है और इस पर भोजनावकाश के बाद फैसला सुनाया जाएगा। बचाव पक्ष के वकील महेश बोरा ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवींद्र कुमार जोशी ने करीब एक घंटे तक अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलें सुनीं। सुनवाई के दौरान सलमान खान की बहनें अलवीरा और अर्पिता भी अदालत में मौजूद रहीं। गौरतलब है कि न्यायाधीश जोशी का कल देर रात सिरोही में तबादला कर दिया गया।

क्या है मामला
गुरुवार को जोधपुर की एक निचली अदालत ने यहां हम साथ- साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान को दो काले हिरणों को मार डालने का दोषी ठहराया था और पांच साल की सजा सुनाई थी। सीजेएम अदालत के न्यायाधीश देव कुमार खत्री ने दो दशक पुराने हिरण शिकार मामले में सलमान खान को वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम का दोषी मानते हुए पांच साल की कैद और दस हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनायी थी जबकि पांच अन्य सह आरोपी सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और दुष्यंत सिंह को सन्देह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था।

सलमान खान को रखा गया अत्यधिक सुरक्षा में
सलमान खान को सजा सुनाने के बाद अदालत से ही सीधे जोधपुर के केन्द्रीय कारागृह में भेज दिया था। केन्द्रीय कारागृह में सलमान खान को अत्यधिक सुरक्षित माने जाने वाले बाड़ा नम्बर दो में रखा गया है और कैदी नम्बर 106 दिया गया है।