Loading...
अभी-अभी:

सीएम योगी का कड़ा रूख, नाबालिग से दुष्कर्म करने पर मौत की सजा का ऐलान

image

Apr 19, 2018

सीएम योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों पर कड़ा रुख अपनाया है। बुधवार को समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि नाबालिग से बलात्कार करने वाले के लिए सजा-ए-मौत का प्रावधान होना चाहिए। राज्य सरकार कानून में इसका प्रावधान करने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजेगी।

सीएम योगी जुटे डैमेज कंट्रोल में
बता दें उन्नाव रेप कांड के बाद सीएम योगी डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर रेप के आरोप लगने के बाद योगी सरकार की खूब किरकिरी हुई वहीं यूपी सरकार के कामकाज पर हाईकोर्ट से लेकर देश की जनता तक ने अपना गुस्सा दिखाया बुधवार को दिन भर लखनऊ में बैठकें होती रहीं और उसी का नतीजा है ये फैसला।

सीएम के सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री ने सभी मंडलायुक्तों, जोन के एडीजी और आईजी रेंज को अपराधियों और अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सिपाही से लेकर कप्तान तक की जवाबदेही तय की जाएगी। वरिष्ठ अधिकारी इस पर निगाह रखेंगे और लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर सख्त कार्रवाई करेंगे।

दुराचारियों को मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा
दुराचारियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना जरूरी है। नाबालिग लड़कियों से बलात्कार करने वालों को सजा-ए-मौत के लिए कानून में जरूरी प्रावधान किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार केंद्र को एक प्रस्ताव भेज रही है।

सीएम ने लगाई आईपीएस अफसरों की क्लास
सीएम योगी ने अपने ऑफिस में सीनियर आईपीएस अफसरों की जम कर क्लास लगाई डीआईजी, आईजी, एडीजी और डीजी रैंक के पुलिस अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की मीटिंग देर रात तक चली। रेप के मामले में दोषियों को मौत की सजा देने के लिए कानून में बदलाव करने का फैसला हुआ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा हम कानूनी सलाह ले रहे हैं कि नाबालिग लड़कियों से बलात्कार पर फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उन्नाव से लेकर कठुआ में हुई रेप की घटनाओं से पूरा देश गुस्से में है।

दागी छवि वाले पुलिसवालों को फील्ड में नहींं किया जाएगा तैनात
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आईपीएस अफसरों को दागी छवि वाले पुलिसवालों को फील्ड में तैनात नहीं करने का आदेश दिया है उन्होंने कहा कि अगर कही से कोई शिकायत मिली तो फिर खैर नहीं।