Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस और बसपा के बीच एमपी चुनाव को लेकर गठबंधन तय

image

Jul 16, 2018

मध्यप्रदेश में अगले चार महीने में विधानसभा के चुनाव होने वाले है चुनाव से पहले प्रदेश में बयानों और रैलियों का दौर भी लगभग शुरू हो चुका है लेकिन मिल रही बड़ी खबर के अनुसार अब दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ और बसपा सुप्रीमो मायावती की बीच हुई बैठक के बाद अब दोनों पार्टियों के बीच एमपी के चुनाव में गठबंधन तय हो गया है।

इससे पहले दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन होने के कयास काफी समय से लगाए जा रहे थे, इसी बीच दिल्ली से राहुल गाँधी के द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद ही कमलनाथ ने मायावती के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा की जिसमें 204 सीटों पर कांग्रेस और 26 सीटों पर बसपा अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है प्रदेश के विंध्य, बुंदेलखंड और ग्वालियर-चंबल संभाग में बसपा का प्रभाव दूसरे क्षेत्रों के मुकाबले ज्यादा है, यही से बसपा भी चुनाव लड़ने वाली है।

आपको बता दें, पिछले विधानसभा चुनाव में यहाँ पर बसपा को 6.29 प्रतिशत वोट मिले थे और बसपा ने 4 सीटें अपने नाम की थी वहीं भाजपा को 44.88 प्रतिशत वोट मिले थे और उनके खाते में 165 सीटें आई थी वहीं कांग्रेस को 36.38 के साथ 58 सीटें मिली थी हालाँकि एमपी में काफी समय से सरकार विरोधी हवाएं चल रही है, जिसमें माना जा रहा है कि इस बात सत्ता का परिवर्तन होने के चान्सेस है।