Loading...
अभी-अभी:

बिजली की आंख मिचौली और बदहाल दूरसंचार सेवा समेत 7 मांगों को लेकर कांग्रेस ने किया चक्काजाम

image

Jun 27, 2018

बीएसएनएल की बदहाल दूरसंचार सेवा समेत 7 बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की मांग को लेकर मंगलवार को विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष कवासी लखमा के नेतृत्व में कांग्रेस ने चक्काजाम नैशनल हाईवे 30 को जाम कर दिया इससे पूर्व कांग्रेसियों ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर लताड़ा कई बार जिला प्रशासन को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया गया है लेकिन समस्याओं को दूर करने प्रशासन गंभीर नहीं है इस दौरान एसडीओपी रामगोपाल करियारे और तहसीलदार रज्जक ने चक्काजाम कर रहे कांग्रेसियों को समझाईश दी।

विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष कवासी लखमा ने कहा कि बिजली एवं बीएसएनएल की लचर व्यवस्था से जनता परेशान हो गई है ऐ दिन में कई ​बार बिजली गुल होती है जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में आजादी के बाद आज तक बिजली नहीं पहुंचा है इस संबंध में शासन प्रशासन को कई बार पत्र व्यवहार किया फिर भी सरकार व जिला प्रशासन का उदासीन रवैया बना हुआ है जनता की समस्याओं को दूर करने में जिला प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा है।

विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष कवासी लखमा ने जिला मुख्यालय में बने 132 केव्ही सब स्टेशन में करोड़ों रूपये फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है उन्होनें कहा कि सब स्टैशन में निम्नस्तर के उपकर्णों लगाये गये हैं जिसके चलते दिन में कई बार बिजली की आंख मिचौली बनी रहती है जिसकी जांच राज्यपाल से कराने की मांग उन्होनें की है।