Loading...
अभी-अभी:

संविदा कर्मचारियों ने किया मुख्यमंत्री आवास का घेराव

image

May 16, 2018

लखनऊ में टेलीनॉर सिम कम्पनी के कर्मचारीयो में आक्रोश छाया हुआ है टेलीनॉर कंपनी के संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर पहुंचे मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुचे मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने टेलीनॉर कर्मचारियों को मुख्यमंत्री के गेट पर पहुंचने से पहले ही उन्हें 50 कदम की दूरी पर ही रोक दिया।

आपको बता दें की डेढ़ साल पहले एयरटेल कम्पनी में मर्ज टेलीनॉर कर्मचारियों को अचानक एयरटेल कम्पनी द्वारा निकाले जाने से  कर्मचारियों में नराजगी है जिसके चलते डेढ़ सौ से ज्यादा कर्मचारियों अपनी नौकरी की बहाली को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने और ज्ञापन देने के लिए भारी संख्या में कर्मचारी पहुंचे हुए थे।

लेकिन सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक दिया और ज्ञापन लेकर उनको धरना स्थल इको गार्डन भेजा मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने आए कर्मचारी का कहना है कि 6 से 7 साल से हम लोग काम कर रहे हैं लेकिन अचानक कंपनी बंद हो जाने के बाद और Airtel में मर्ज होने जाने के बाद अब Airtel  सिम कंपनी ने निकाल दिया।

जिसके चलते हम लोगों ने आज मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने आए थे और उनका कहना है कि अगर हमारी नहीं मानी गई तो हम पूरी तरीके से बेरोजगार हो जाएंगे क्योंकि हम लोगों की उम्र सरकारी नौकरी से निकल चुकी है और दर-दर भटकने के लिए मजबूर हैं वही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो बड़ा प्रदर्शन करेंगे।