Loading...
अभी-अभी:

ईरान से यात्रा कर लद्दाख आए एक 76 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत

image

Mar 8, 2020

लेह: ईरान से यात्रा कर लद्दाख आए एक 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। इस शख्स में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे। पूर्व पुलिस कर्मी मोहम्मद अली को शनिवार की रात में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी मौत होने के बाद अधिकारियों को उनके गांव में जरुरी एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। लद्दाख प्रशासन के मुताबिक, अली में कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित होने के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें उपचार हेतु अस्पताल में दाखिल किया गया था।

गांव को बाक़ी क्षेत्र से आइसोलेट कर दिया गया

अधिकारियों ने कहा कि वे अंतिम जांच रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं। उसके आने के बाद ही यह अंतिम रूप से पुष्टि हो सकेगी कि मौत की वजह कोरोना वायरस था। इस शख्स की मौत के बाद उसके गांव को बाक़ी क्षेत्र से आइसोलेट कर दिया गया। लद्दाख प्रशासन के मुताबिक COVID-19 संक्रमण के लक्षण के कारण शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, लेह में स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मोतिप दॉरजॉय ने कहा है कि, "उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट का इंफेक्शन था जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गई। उनकी कुछ पिछली मेडिकल हिस्ट्री भी थी। इसलिए ज्यादा सतर्कता के लिए हमने उसके नमूने दिल्ली भेजे हैं। हम दिल्ली टीम के साथ संपर्क में हैं और जांच रिपोर्ट दो दिन में आ जानी चाहिए।"