Loading...
अभी-अभी:

कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच एनकांउटर, मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर

image

Jan 21, 2019

जम्मू कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रही मुठभेड़ में 2 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर आ रही है ये मुठभेड़ बडगाम जिले के जिनपंचाल, चारी शरीफ क्षेत्र में हुई है। ये एनकाउंटर कश्मीर में हो रही भीषण बर्फबारी के बीच हुई। मारे गए आतंकियों की पहचान अभी नहीं पाई हैै पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद बडगाम जिले के हपतनार इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था।

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की तरफ से सुरक्षा बलों पर गोलीबारी किए जाने के बाद सर्च ऑपरेशन, एनकाउंटर में तब्दील हो गया। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया और फिर दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो हुई। अभी तक दो आतंकियों के मारे जाने के जानकारी सामने आई है। निरंतर हो रही बर्फबारी के बीच सेना और सुरक्षाबलों के जवानों ने इस मुठभेड़ को अंजाम दिया। मुठभेड़ अभी भी जारी है।

बता दें कि सेना की उत्तरी कमांडर के लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने गुरुवार को मीडिया में बताया था कि 2018 में जम्मू-कश्मीर में आतंकरोधी अभियानों के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। इस दौरान सुरक्षा बलों और नागरिकों को निशाना बनाने वाले कई खूंखार आतंकियों को मार गिराया गया था। उन्होंने कहा था की गत वर्ष घाटी में मारे गए आतंकवादियों की संख्या गत 10 वर्षों में सबसे अधिक है।