Loading...
अभी-अभी:

गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी से कहा बगैर शर्त मांगे माफी

image

May 10, 2019

2019 लोकसभा चुनाव में दिल्ली की 7 सीटों पर 12 मई को मतदान होना है। इन सभी लोकसभा सीटों पर आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसी बीच खबर आई है कि पूर्वी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर ने सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और ईस्ट दिल्ली से आप उम्मीदवार आतिशी को एक नोटिस भेजा और उनसे माफी मांगने के लिए कहा है।

ऐसा बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे कथित रूप से बांटे जाने में शामिल होने के आरोप लगाए जाने के बाद गंभीर ने यह कदम उठाया है। नोटिस में तीनों से कहा गया है कि वे गंभीर के विरुद्ध अपने आरोप वापस लें और बगैर शर्त माफी मांगें। इससे पहले गंभीर ने आरोप पर पलटवार करते हुए कहा था कि उनके खिलाफ यदि आरोप सही साबित हुए तो वे लोकसभा चुनाव से अलग हो जाएंगे।

आतिशी के खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे कथित रूप से बांटे जाने का मामला

उन्होंने आप अध्यक्ष केजरीवाल और पूर्वी दिल्ली से पार्टी की प्रत्याशी आतिशी को संबोधित एक ट्वीट में लिखा कि, ‘‘मैं ऐलान करता हूं कि यदि यह साबित हो जाता है कि मैंने ऐसा किया है, तो मैं तुरंत अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा। यदि नहीं तो क्या आप सियासत छोड़ेंगे?’’ आतिशी अपने विरुद्ध ‘‘आपत्तिजनक और अपमानजनक’’ टिप्पणियों वाला एक पर्चा पढ़ते हुए रो दीं, आतिशी ने दावा किया कि भाजपा के उनके प्रतिद्वंद्वी ने संसदीय क्षेत्र में ऐसे पर्चे बंटवाये हैं।