Loading...
अभी-अभी:

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के रूप में अब हुड्डा लेंगे शपथ

image

Jun 20, 2018

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा का कार्यकाल अगले सप्ताह समाप्त हो रहा है लेकिन अमरनाथ की वार्षिक यात्रा पूरी होने तक वह अपने पद पर बने रहेंगे और इसके बाद इस पद की जिम्मेदारी पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल दीपेंद्र सिंह हुड्डा को दी जा सकती है। शीर्ष आधिकारिक सूत्रों ने बताया, वोहरा का कार्यकाल जून के आखिर में समाप्त होगा, लेकिन वह इस पद पर बने रहेंगे क्योंकि 28 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है।

वोहरा के लंबे अनुभव को देखते हुए उन्हें वार्षिक तीर्थ यात्रा का बनाया प्रभारी
इस दौरान केंद्र सरकार उनकी जगह किसी नए चेहरे को लाने की जोखिम नहीं उठा सकती है। सूत्रों ने बताया कि वोहरा 28 जून से 26 अगस्त यानी 58 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल बने रहेंगे। सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार वोहरा के लंबे अनुभव को देखते हुए उन्हें वार्षिक तीर्थ यात्रा का प्रभारी बनाना चाहती है।

हुड्डा को कश्मीर मामलों में विशेषज्ञता
बारह नवंबर 1956 को जन्मे जनरल हुड्डा को कश्मीर मामलों में विशेषज्ञता हासिल है। उन्होंने न केवल नगरोटा स्थित व्हाइट नाइट (16 कोर) के जनरल ऑफिसर कमांडिग के तौर पर काम किया है बल्कि उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिग-इन चीफ भी रहे हैं। वह इस पद पर सितंबर 2016 में पाकिस्तानी सीमा के भीतर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के समय तक थे।

1959 बैच के पंजाब काडर के अधिकारी
वोहरा का जन्म पांच मई 1936 में हुआ था और वह भारतीय प्रशासनिक सेवा केे 1959 बैच के पंजाब काडर के अधिकारी थे। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय जून 2008 में पहली बार उन्हें जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल बनाया गया था और वर्ष 2013 में उन्हें दोबारा इस पद पर नियुक्त किया गया। इस वर्ष घाटी की बगड़ती स्थिति के कारण खतरे की आशंका अधिक है। इसलिए वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये जा रहे हैं।