Loading...
अभी-अभी:

में भारत नहीं आ सकता मुझे जनता मार देगी : मेहुल चोकसी

image

Jun 28, 2018

पीएनबी घोटाले के आरोपी और नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने घोटाले करने से पहले नहीं सोचा की वो जिस धन का घोटाला कर विदेश भाग रहे है वो कही न कही देश की जनता का भी है पर अब जब उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट निकला है तो वे उसी जनता से डर रहे है और वारंट रद्द करने के लिए सीबीआई कोर्ट के हाथ जोड़ रहे है और कह रहे है कि वह भारत नहीं आ सकता क्योंकि यहां जिस तरह से मॉब लिंचिंग( भीड़ का आक्रमण ) का माहौल है, उसकी वजह से उसे अपनी हत्या का डर है सूत्रों के अनुसार,  मेहुल चोकसी ने बुधवार को एक याचिका के माध्यम से मुंबई की स्पेशल सीबीआई कोर्ट से संपर्क किया और यह गुहार लगाई कि उसके खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट को रद्द किया जाए। उसने कहा, हाल में जिस तरह से मॉब लिंचिंग का ट्रेंड चल रहा है, उसकी वजह से उसके जीवन को खतरा है और इसलिए वह भारत नहीं आ सकता।

गौरतलब है कि सीबीआई कोर्ट ने अप्रैल और मई में मेहुल चोकसी के खिलाफ दो गैर जमानती वारंट कर कहा था कि पीएनबी जालसाजी केस में कोर्ट के सामने पेश न होने के लिए वह 10 वजह बताए। मॉब लिंचिंग में भीड़ अचानक किसी अपराधी या आरोपी या सिर्फ शक के आधार पर किसी को घेरकर उसकी पिटाई या हत्या तक कर देती है अपने वकील संजय अबॉट और राहुल अग्रवाल के माध्यम से दायर याचिका में, मेहुल चोकसी ने कहा, बेहद सम्मान के साथ कहना चाहूंगा कि मॉब लिंचिंग की तमाम खबरें सामने आ रही हैं ऐसे एक मामले में तो जेल में रहने के दौरान ही एक आरोपी को घेरकर मार डाला गया। मॉब‍ लिंचिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं जिसमें आम जनता सड़क पर ही न्याय कर देने की कोशिश करती है।

मेहुल चोकसी ने कहा कि तमाम लोगों से उसकी जान को खतरा है, इसलिए वह इस जानकारी को सार्वजनिक नहीं कर सकता कि फिलहाल कहां है लोगों के पांच समूह खासतौर से उसके खिलाफ गुस्से में हैं इनमें उसकी कंपनियों के तमाम कर्मचारी हैं, खाता सीज होने की वजह से जिनकी वह बकाया सैलरी नहीं दे पा रहा, गिरफ्तार कर्मचारियों के परिजन, कई मकान मालिक, तमाम बकाएदार और ज्यूलरी ग्राहक भी शामिल हैं।