Loading...
अभी-अभी:

जेडीयू सांसद KC Tyagi का बड़ा दावा , कहा - नीतीश ने ठुकराया PM पद का ऑफर

image

Jun 8, 2024

 लोकसभा के चुनावी परिणाम के बाद से ही नीतीश कुमार की चर्चा ने जोर पकड़ लिया था. इस बार चुनाव में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है जिस कारण से जो क्षेत्रीय दल है उनका दबदबा केंद्र की राजनीति में ज्यादा बड़ गया है. उन्ही दल में से एक दल है जेडीयू , जिसे इस बार 12 सीटे मिली है. ऐसे में यह तो तय है की इस बार बीजेपी को अपने सहयोगियों को मैनेज कर के ही चलना पड़ेगा. बीजेपी को इस बार 240 सीटें मिली है जो बहुमत की 292 सीटों से दूर है. जेडीयू के सांसद केसी त्यागी ने हांली ही में कहा की नीतीश कुमार को विपक्ष की ओर से प्रधानंत्री के पद का ऑफर था लेकिम उन्होने उसे स्वीकार नहीं किया.  

 

ऐसे में यह माना जा रहा है की अब नीतीश कुमार ने अपना समर्थन बीजेपी को दे तो दिया है लेकिन उनकी  पूरी कोशिश रहने वाली है की उनके खाते में अच्छे मंत्रालय आने चाहिए. विपक्ष के INDIA गठबंधन ने पहले ही कह दिया है की उनके दरवाजे खुले है. ऐसे में नीतीश कुमार इस वक्त सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बने हुए है. इसके साथ ही एक और नेता है जो लगातार ही खबरों में बने हुए है. आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और अब आंध्रप्रदेश के बनने वाले भविष्य के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू. नायडू की पार्टी ने इस बार आध्रप्रदेश में 19 लोकसभा की सीटों को जीता है और अपना समर्थन बीजेपी को दिया है. लोकसभा के साथ-साथ आंध्र में विधानसभा के चुनाव हुए थे जहां नायडू की पार्टी “तेलुगु देशम पार्टी” नें बड़ी जीत दर्ज करी है और अब एक बार फिर चन्द्रबाबू नायडू प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे है. नायडू की पार्टी को इस बार विधानसभा में 135 सीटें मिली है. जिस वजह से उन्हें प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने में कोई परेशानी नहीं आने वाली है.

 

Report By:
Devashish Upadhyay.