Jun 8, 2024
राहुल गांधी को लोकसभा में पार्टी नेता प्रतिपक्ष का रोल देना चाहती है. कांग्रेस की मींंटिग के बाद यह बड़ा फैसला आया है . कांग्रेस को इस बार लोकसभा में 99 सीटें मिली है जिस वजह से वो सबसे बड़ा विपक्षी दल बन गया है. ऐसे मेें लोकसभा में राहुल गांधी को कांग्रेस बड़ी भूमिका देना चाहती है. पार्टी का कहना है की राहुल गांधी ने जो भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी उसकी वजह से पार्टी को बहुत फायदा हुआ है. इस बार कांग्रेस की सीटे बड़ी है.
ऐसे में यह जानकारी देना जरुरी है की पीछली बार कांग्रेस के पास लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने लायक भी सींटे नहीं थी. इस बार बीजेपी भी अपने दम पर सरकार नहीं बना पाई है. बीजेपी को इस बार अपने सहयोगियाों का सहारा लेना पड़ रहा है ऐसे में कांग्रेस का मानना है की लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल के रुप में कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व राहुल गांधी को करना चाहिए . अगर ऐसा होता है तो राहुल गांधी पहली बार संसद में नेता प्रतिपक्ष बनेंगे.