Loading...
अभी-अभी:

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को हुई गंभीर बीमारी, विदेश मंत्री ने की पुष्टि

image

Mar 1, 2019

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को शरण देने का आरोप झेल रहे पाकिस्तान ने सार्वजनिक तौर पर कबूल किया है कि मसूद अजहर पाकिस्तान में मौजूद है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि उनकी जानकारी के अनुसार अज़हर अभी पाकिस्तान में है। पाक विदेश मंत्री ने कहा है कि मसूद अजहर काफी बीमार है, वो बीमारी से तड़प रहा है, उसकी हालत ये है कि वो बीमारी की वजह से अपने घर से भी बाहर नहीं निकल सकता है।

शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तान कभी भी तनाव बढ़ाने का पक्षधर नहीं रहा है। भारत द्वारा हमला करने के कारण से ही तनाव बढ़ा है। मसूद अजहर को यूनाइटेड नेशंस द्वारा घोषित अंतरराष्ट्रीय आतंकियों की सूची में डालने के मुद्दे पर कुरैशी ने कहा है कि, हम लोग ऐसा कोई भी कदम उठानेके लिए तैयार हैं जिससे दोनों देशों में तनाव कम होता है, यदि उनके पास अच्छे, पुख्ता सबूत हैं तो कृपया बैठिए और चर्चा करिए, कृपया बातचीत का आगाज़ करिए, हम ठीक-ठाक कार्रवाई करेंगे।

जैश आतंकी मौलाना मसूद अजहर के ठिकाने पर साफ़-साफ़ बोलते हुए कुरैशी ने बताया है कि अज़हर फिलहाल पाकिस्तान में है। कुरैशी ने कहा है कि मौलाना मसूद अजहर गंभीर बीमारी झेल रहा है। शाह महमूद कुरैशी ने बताया, वो फिलहाल पाकिस्तान में है और बेहद बीमार है, वो इतना बीमार है कि वो अपने घर से भी बाहर नहीं निकल सकता है। मसूद अजहर की गिरफ्तारी पर कुरैशी ने कहा है कि, अगर भारत ऐसे सबूत देता है जो पाकिस्तान की अदालत को स्वीकार है, तो हम निश्चित रूप से कार्रवाई करेंगे। आखिरकार हम लोगों को अदालती प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, अगर भारत के पास कुछ सबूत हैं तो हमें दें, हम उन्हें लेकर न्यायपालिका जाएंगे।