Loading...
अभी-अभी:

केदारनाथ के कपाट खुलने की तारीख का ऐलान, महाशिवरात्रि के मौके पर की घोषणा

image

Mar 8, 2024

Kedarnath :   आज यानी शुक्रवार को महाशिवरात्रि है और इस मौके पर उत्तराखंड के प्रसिद्ध मंदिर केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की घोषणा की गई है. जानकारी के मुताबिक इसे 10 मई को केदारनाथ धाम से खोला जाएगा. गौरतलब है कि केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तारीख शिवरात्रि के दिन ही तय की जाती है...

दिनांक कैसे निर्धारित की जाती है?

गौरतलब है कि पंच केदार शीतकालीन गादी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पंचाग गणना के बाद तिथि की घोषणा की गई थी। तय हुआ कि 10 मई को सुबह 7 बजे केदारनाथ के कपाट खोले जाएंगे. देशभर में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. देशभर के शिव मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।