Loading...
अभी-अभी:

Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में बड़ा दांव खेलेगी बीजेपी, सिर्फ दो सांसदों को टिकट, पांच के काटे टिकट

image

Mar 2, 2024

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग समेत सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. एक तरफ कांग्रेस का सफर आगे बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ बीजेपी भी उम्मीदवारों की सूची तैयार करने में जुट गई है. इसके साथ ही अन्य पार्टियां भी चुनाव पर ध्यान दे रही हैं. उम्मीदवारों की चर्चा को लेकर बीजेपी लगातार बैठकें कर रही है, कुछ दिनों से दिल्ली बीजेपी में भी हलचल देखने को मिल रही है, जानकारी सामने आई है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में दिल्ली में बड़ा खेल खेलने की तैयारी में है.

दिल्ली में पांच नए चेहरे उतारेगी बीजेपी

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी आलाकमान ने दिल्ली में बड़े बदलाव करने का फैसला किया है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी दिल्ली की कुल सात लोकसभा सीटों में से सिर्फ दो मौजूदा सांसदों को ही मैदान में उतारेगी, जबकि पांच मौजूदा सांसदों की सीट छोड़कर नए उम्मीदवार को मौका देने की तैयारी कर रही है. हालांकि, सूत्रों की ओर से इन सांसदों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.

6 मार्च को होगी बीजेपी केंद्रीय समिति की दूसरी बैठक

ऐसी भी चर्चा है कि उम्मीदवारों के नामों पर विचार के लिए बीजेपी की केंद्रीय समिति की दूसरी बैठक बुधवार 6 मार्च को हो सकती है. सीईसी की बैठक में गठबंधन वाले राज्यों के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हो सकती है. कहा जा रहा है कि बुधवार की बैठक में आंध्र प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र और बिहार के अलावा कई अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हो सकता है. इसके अलावा सीट बंटवारे को लेकर कई राज्यों में सहयोगी दलों के साथ बीजेपी की बातचीत अंतिम चरण में है, वहीं कुछ राज्यों में क्षेत्रीय दल गठबंधन में शामिल होना चाहते हैं और इन दलों के साथ बीजेपी की बातचीत भी अंतिम चरण में है.

उम्मीदवारों से पीएम ने की चर्चा

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए गुरुवार देर रात केंद्रीय चुनाव समिति के साथ मैराथन बैठक की. गुरुवार रात करीब 10.45 बजे दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जो 3.15 बजे खत्म हुई.

बीजेपी कभी भी कर सकती है उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

करीब साढ़े तीन घंटे तक चली बैठक में गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, गोवा और केरल समेत कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 150 से ज्यादा लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. माना जा रहा है कि बीजेपी जल्द ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है.

Report By:
Author
ASHI SHARMA