Loading...
अभी-अभी:

लोकसभा चुनाव: छठे चरण में शाम 5 बजे तक 57.7% मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 77.9% मतदान

image

May 25, 2024

LOKSABHA ELECTION 2024: लोकसभा चुनाव अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. पांच चरणों का मतदान खत्म हो चुका है और छठे चरण का मतदान आज शनिवार को हो रहा है. इस चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 58 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें हरियाणा की सभी 10 और दिल्ली की सभी 7 सीटें शामिल हैं। छठे चरण में 11 करोड़ से अधिक मतदाता तीन केंद्रीय मंत्रियों, तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों और अभिनेत्री कंगना रनौत समेत फिल्मी सितारों सहित कुल 889 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं अगर आंकड़ों की बात की जाए तो देशभर में शाम 5 बजे तक कुल 57.07% मतदान हुआ जिसमें सबसे जादा मतदान पश्चिम बंगाल में 77.99% मतदान हुआ वहीं सबसे कम मतदान जम्मू कश्मीर में 51.35% मतदान हुआ। इसके अलावा बिहार में 52.24% मतदान, हरियाण में 55.93 मतदान झारखंड में 61.41% मतदान ओडिशा में 59.60% मतदान उत्तर प्रदेश में 52.02% और दिल्ली में 53.73% मतदान हुआ

किस राज्य में कितनी सीटों पर मतदान?

सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के छठे चरण में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश की 14, बिहार और पश्चिम बंगाल के जंगल महल की आठ-आठ, ओडिशा की छह, झारखंड की चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट शामिल है। छठे चरण में 5.84 करोड़ पुरुषों और 5.29 करोड़ महिलाओं सहित कुल 11.13 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके लिए चुनाव आयोग ने कुल 1.14 लाख मतदान केंद्रों पर 11.4 लाख मतदान अधिकारियों की नियुक्ति की.

शाम 5 बजे तक 57.7% मतदान, देखें छठे चरण के मतदान के आंकड़े

शाम 5 बजे तक 57.7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है क्योंकि असहनीय गर्मी के बावजूद मतदाता जबरदस्त उत्साह दिखा रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 77.99% मतदान हुआ। जबकि सबसे कम मतदान जम्मू-कश्मीर में 51.35% दर्ज किया गया है.

Report By:
Author
ASHI SHARMA